HIGHLIGHTS
- जेपीएससी असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के एडमिट कार्ड जारी।
- 13 जुलाई को होगी परीक्षा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (ACF) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अगर आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, तो आप जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ओटीआर आईडी और ओटीपी की आवश्यकता होगी। बता दें, जेपीएससी की ओर से असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (ACF) की परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई, 2025 को किया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो आपको सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना एडमिट कार्ड और आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी अपने साथ जरूर लेकर जाएं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ओटीआर आईडी और ओटीपी दर्ज करके अपना अकाउंट लॉगिन करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इन जानकारियों को जरूर करें चेक
अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तिथि व समय, जन्मतिथि, फोटो व हस्ताक्षर और परीक्षा से संबंधित सभी दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक तरीके से पढ़ लें। इसके अलावा, परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से कम से कम एक घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें। साथ ही परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे स्मार्टफोन और मोबाइल को ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अतिरिक्त, एडमिट कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड पैन कार्ड और वोटर आईडी को जरूर लेकर जाएं।