रेत बनकर निकलेगी 4 से 12 mm की किडनी की पथरी, नोट कर लें Ayurveda डॉ.का देसी नुस्खा

 

किडनी की पथरी एक आम समसा है जिससे बहुत से लोग पीड़ित रहते हैं, अगर नहीं चाहते कि इसके लिए आपको ऑपरेशन कराना पड़े तो आप आयुर्वेदिक डॉक्टर का उपाय आजमा सकते हैं, इससे कुछ दिनों में पथरी निकल जाएगी।

आपने अल्ट्रासाउंड कराया था और उसमें 4 से 12 एमएम की पथरी का पता चला है, तो आपको ऑपरेशन कराने की जरूरत नहीं है। किडनी की पथरी 20 दिन के अंदर निकल जाएगी और वो भी रेत बनकर। आपको तकलीफ भी नहीं होगी और दोबारा पथरी नहीं बनेगी। यह दावा है आयुर्वेद के मशहूर डॉक्टर इरफान का।

उन्होंने बताया कि किडनी की पथरी एक आम समस्या है जिससे बहुत से लोग पीड़ित रहते हैं। किडनी की पथरी निकालने के लिए आप आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पंसारी पर मिलने वाली कुछ देसी जड़ी बूटियों से आप इसे घर पर तैयार कर सकते हैं।


डॉक्टर ने बताया कि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार इस किडनी की पथरी की दवा का आपको 40 दिनों तक सेवन करना होगा। इससे बीस दिन में पथरी घुलकर निकल जाएगी और वो जगह भी भर जाएगी जहां पथरी रुकी हुई थी। चलिए जानते हैं कि पथरी की दवाई बनाने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत है और इसका सेवन कैसे करना है।

आपको क्या-क्या चीजें चाहिए

आपको क्या-क्या चीजें चाहिए

पत्थरकोड़ी- 15 ग्राम
चिरचिताखार- 25 ग्राम
संगसर्मही- 15 ग्राम
मूलीखार- 25 ग्राम
जवाखार- 10 ग्राम
कुलथी दाल- 25 ग्राम
हजरुल यहूद- 10 ग्राम

किडनी की पथरी का देसी इलाज

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form