अब हल्दी नहीं, पानी में मिलाओ 3 रंग, 7 दिनों में फ्लैश लाइट सा चमकेगा चेहरा

 

इंस्टाग्राम पर वायरल होते हल्दी-पानी ट्रेंड को आपने रील्स में कई बार देख लिया होगा और कहीं न कहीं आपके मन में ये भी आया होगा कि इस आसान से ट्रेंड को हम भी कर सकते हैं। अगर आपके मन में ये बात आई है, तो आप कुछ हटकर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप हल्दी के अलावा, कौन सी तीन चीजों को पानी में मिला सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर हल्दी-पानी वाला ट्रेंड देखने में बहुत खूबसूरत और आसान सा लगता है और इस बात में दोराहे नहीं है कि इस ट्रेंड को कोई भी बहुत आसानी से कर सकता है। हालांकि, ये भी सच है कि आजकल लगभग हर कोई पानी में हल्दी डालकर इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहा है और इसमें अब कुछ अलग, नया और हटके नहीं रह गया है। मगर आप चिंता मत कीजिए, आपको कुछ हटकर करने का आईडिया हम देंगे। ये आईडिया इसलिए भी फायदेमंद साबित होंगे, क्योंकि आप इस पानी से रील्स बनाने से ज्यादा, स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम कर सकते हैं। जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे रंग बिरंगे पाउडर के बारे में बताएंगे, जो चेहरे की चमक बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

7 दिन का रूटीन कर सकते हैं तैयार

7 दिन का रूटीन कर सकते हैं तैयार

जी हां, हम आपको जो रंग-बिरंगे पाउडर से तैयार ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं, इनका सेवन करके आप स्किन की कई समस्याओं से बचाव कर सकते हैं। बता दें कि हल्दी-पानी ट्रेंड को एक नया रूप देने वाली जानकारी इंस्टाग्राम पर @fitelo_tamil नाम के अकाउंट से शेयर की गई है।

इस वीडियो के मुताबिक, आप इन अलग रंग वाले पानी को हफ्ते के 7 दिनों नियम से पी सकते हैं। इससे व्यक्ति को स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत मिल सकती है। आइए इन ड्रिंक्स के बारे में जान लेते हैं।

कौन से 3 रंग के पाउडर आएंगे काम?

कौन से 3 रंग के पाउडर आएंगे काम?

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form