इंस्टाग्राम पर वायरल होते हल्दी-पानी ट्रेंड को आपने रील्स में कई बार देख लिया होगा और कहीं न कहीं आपके मन में ये भी आया होगा कि इस आसान से ट्रेंड को हम भी कर सकते हैं। अगर आपके मन में ये बात आई है, तो आप कुछ हटकर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप हल्दी के अलावा, कौन सी तीन चीजों को पानी में मिला सकते हैं।

7 दिन का रूटीन कर सकते हैं तैयार

जी हां, हम आपको जो रंग-बिरंगे पाउडर से तैयार ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं, इनका सेवन करके आप स्किन की कई समस्याओं से बचाव कर सकते हैं। बता दें कि हल्दी-पानी ट्रेंड को एक नया रूप देने वाली जानकारी इंस्टाग्राम पर @fitelo_tamil नाम के अकाउंट से शेयर की गई है।
इस वीडियो के मुताबिक, आप इन अलग रंग वाले पानी को हफ्ते के 7 दिनों नियम से पी सकते हैं। इससे व्यक्ति को स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत मिल सकती है। आइए इन ड्रिंक्स के बारे में जान लेते हैं।
कौन से 3 रंग के पाउडर आएंगे काम?

Tags:
lifestyle